Thursday, November 20, 2025

विश्व शौचालय दिवस पर दुर्ग में दो आधुनिक ‘आकांक्षा टॉयलेट’ का शुभारंभ

महापौर अलका बाघमार ने फीता काटकर किया लोकार्पण, निगम ने दी शहरवासियों को नई सौगात

दुर्ग : न्यूज़ 36 : नगर पालिक निगम।विश्व शौचालय दिवस 2025 के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन–शहरी 2.0 के तहत नगर पालिक निगम दुर्ग में स्वीकृत आकांक्षीय शौचालयों का आज लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में महापौर अलका बाघमार ने आयुक्त सुमित अग्रवाल,स्वास्थ्य विभाग प्रभारी नीलेश अग्रवाल के अलावा जन प्रतिनिधियों के साथ राजेंद्र पार्क चौक के पास एवं गंजपारा निगम कम्प्लेक्स स्थित गोकुल होटल के पीछे निर्मित दो आकांक्षा टॉयलेट’ का फीता काटकर शुभारंभ किया।

Oplus_16908288

भारत सरकार के निर्देशानुसार, विश्व शौचालय दिवस पर पूरे देश में आधुनिक एवं नागरिक अनुकूल शौचालयों का लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित था। इसी क्रम में दुर्ग नगर निगम ने दोनों स्थानों में निर्मित मॉडल आकांक्षा शौचालयों को जनता को समर्पित किया। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री द्वारा नई दिल्ली से आयोजित मुख्य कार्यक्रम में निगम कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता की।

आधुनिक सुविधाओं से लैस आकांक्षा टॉयलेट

दोनों शौचालयों में जल, विद्युत, सुरक्षा एवं स्वच्छता की सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

राजेन्द्र पार्क के पास,

पुरुषों के लिए: 1 स्नानागार/शौचालय,2 टॉयलेट

महिलाओं के लिए,1 स्नानागार/शौचालय,2 टॉयलेट

दिव्यांगजन हेतु,1 विशेष अनुकूलित शौचालय

गंजपारा निगम कम्प्लेक्स के पीछे..10 सीटर टॉयलेट की सुविधाएं है।

इसके अलावा परिसर में हैंड ड्रायर,सैनिटरी पैड उपलब्धता, सैनिटरी पैड डिस्पोजल मशीन, फीडबैक मशीन जैसी आधुनिक सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं, जो इसे पूर्णत: स्मार्ट एवं जनहितकारी बनाती हैं।

महापौर अलका बाघमार ने कहा नगर निगम दुर्ग में स्वच्छता एवं जनसुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज लोकार्पित ये आकांक्षा टॉयलेट स्वच्छ भारत मिशन की भावना को मजबूत करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि शहर के हर नागरिक को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधा–संपन्न सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध हो।

आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा आज शुरू किए गए दोनों आकांक्षा शौचालय तकनीकी रूप से आधुनिक हैं। नगर निगम सतत निगरानी और नियमित सफाई सुनिश्चित करेगा। निगम का प्रयास है कि शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर इसी तरह के उच्च गुणवत्ता वाले सार्वजनिक शौचालय विकसित किए जाएं।इस अवसर पर आयुक्त सुमित अग्रवाल, एमआईसी सदस्य शेखर चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, शिव नायक,नीलेश अग्रवाल, सहायक अभियंता संजय ठाकुर,उपअभियंता हरिशंकर साहू,स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,मतिम शेख सहित आदि मौजूद रहें।

उक्त शौचालय सभी प्रकार की सुविधाओं से युक्त हैं। शौचालयों में महिला एवं पुरूष हेतु अलग अलग प्रवेश द्वार, केयर टेकर कक्ष, शिशुओं के लिए अलग देखभाल कक्ष की सुविधा नागरिकों हेतु प्रदान की गई है। शौचालयों में पानी के बचाव हेतु अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई है। उक्त शौचालयों में पूर्ण तरीके से ऑटोमैटिक नल, हाथ सुखाने हेतु ऑटोमैटिक हैंड ड्रायर मशीन, महिलाओं हेतु सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, इंसीनरेटर मशीन, शौचालयों की साफ सफाई के प्रतिक्रिया हेतु नागरिकों के लिए फीडबैक मशीन आदि सुविधाएं प्रदान की गईं हैं।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news