दुर्ग : न्यूज 36 : आदित्य नगर चौक में फुटकर व्यापारियों द्वारा फुटपाथ पर ही अवैध कब्जा कर व्यवसाय किया जा रहा है। फुटपाथ के अलावा उन्होंने ठेले खोमचे को रोड तक फैल दिया है, जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है, तथा बार-बार वाहन दुर्घटना की भी लगातार आशंका बनी रहती है, क्योंकि मोड पर विपरीत दिशा से आने वाले वाहन अतिक्रमण के कारण नजर नहीं आते जिसकी वजह से आए दिन वाहनों में भिड़ंत होते रहती है। विगत दिनों ऐसे ही एक घटना में युवा स्वास्थ्य कर्मी एवं दो मासूम बच्चों की मां दुर्घटना की शिकार प्रशासन की लापरवाही से हो चुकी है, लेकिन प्रशासन द्वारा इसे से सबक नहीं लिया गया। इस संबंध में नगर निगम के अतिक्रमण शाखा से भी शिकायत की जा चुकी है, जिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा खाना पूर्ति हेतु कार्यवाही भी किया गया था। लेकिन ढीट फुटकर व्यापारियों द्वारा प्रशासन की कार्यवाही को हल्के में लिया गया और एक दिन बाद वापस अपनी जगह में व्यवसाय प्रारंभ कर दिया था। लेकिन अभी तक अतिक्रमण हटाने के लिए कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसकी वजह से आम नागरिकों में फुटकर व्यापारियों एवं नगर निगम के प्रति आक्रोश व्याप्त है वार्ड वासियों द्वारा जल्द से जल्द अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाहि किए जाने का भरोसा है। कार्यवाही न होने पर कालोनीवासियों द्वारा नगर निगम का घेराव कर आंदोलन भी किया जाएगा।