Sunday, January 26, 2025

नए साल के स्वागत में सजी गीत-ग़ज़ल की महफ़िल

भिलाई : न्यूज़ 36 : साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था “एकत्र” द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन रशियन कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 7 भिलाई में 4 जनवरी,को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार, लेखक,कवि एवं पूर्व कमिश्नर दुर्ग संभाग त्रिलोक महावर ने की। मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय शायर मुमताज़ थे।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों, कवियित्रियों,शायरों एवं गजलकारों ने शिरकत की तथा अपनी प्रस्तुतियो के निराले अंदाज से श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी।
इनमें हाजी रियाज खान, युसुफ सागर, मुमताज़,रामबरन कोरी “कशिश”, डॉ नौशाद अहमद सिद्दीकी, डॉ बीना सिंह,सबा ख़ान एवं शुचि भवि ने अपनी कविता, गीतों, गजल, नज़्म एवं शायरी, से कार्यक्रम में समां बांध श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का आयोजन “एकत्र” संयोजक महेश कुमार विनोदिया ने किया एवं संचालन शुचि ‘भवि ‘ने अपनी गजल के आगाज़ से किया। अंत में अध्यक्ष त्रिलोक महावर ने सभी की रचनाओं की समीक्षा करते हुए अपनी कविता की सुंदर प्रस्तुति दी तथा नये वर्ष में प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि प्रेम अनमोल है,पूरा नया साल सबके लिए प्रेममयी हो, सभी प्रेम से लबालब रहे ,खुश और आनंदित रहे, सभी परिवारों में प्रेम और भाईचारा बढ़े, हम सभी इंसान हैं और इन्सानों की तरह रहें। कार्यक्रम का फेसबुक लाइव प्रसारण भी किया गया। सगोष्ठी में मनोहर लाल, हरिकिशन सिंह केन, डॉ ऐ के सिंह,बी आर वर्मा, डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव,मधु विनोदिया,गीता लाल, जयंत भोसले और ऋषभ राज विनोदिया की उपस्थिति सराहनीय रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news