भिलाई : न्यूज़ 36 : महीनों बाद पति से मिलने अपने ससुराल गई महिला के साथ उसके ससुर एवं सास ने मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296,3(5),351(3) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम पतोरा निवासी श्रीमती सरस्वती साहू का विवाह पतोरा के ही रहने वाले नितेश साहू से लगभग 6 वर्ष पूर्व रीति रिवाज के साथ हुआ था। दोनों की 2 साल की एक बच्ची है। उसका पति आर्मी में कार्यरत है और उसकी तैनाती असम में है। पिछले चार महीने से उसका पति घर पर ही है और ड्यूटी नहीं जा रहा था। लगभग 4 माह पूर्व ससुराल वालों से पीड़िता का विवाद होने पर वह अपने मायके में ही रह रही थी। 6 जनवरी की सुबह वह अपने घर पतोरा गई हुई थी, तब उसके ससुर दिलीप साहू एवं साथ सावित्री साहू ने कहा कि वह यहां क्यों आई है। यह कहकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की गई।