Sunday, January 26, 2025

सतरंगी प्रोजेक्ट पर अमल सहित समाज सेवा के कई कार्य करेगा लीनेस क्लब

नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, अध्यक्ष ने सभा को बताईं अपनी प्राथमिकताएं

भिलाई : न्यूज़ 36 : ऑल इंडिया लीनेस क्लब डि सीएम-1 सम्पदा के अंतर्गत लीनेस क्लब भिलाई का शपथ ग्रहण समारोह सुपेला स्थित एक होटल में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लीनेस क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ली अनिता कपूर, विशेष अतिथि ली. सुषमा उपाध्याय और शपथ अधिकारी लीनेस नूतन गंधोक विशेष रूप से उपस्थित रही।


अतिथियों के स्वागत उद्बोधन मे निवृत्तमान, अध्यक्ष नीता गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को सदन मे प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस में लीनेस क्लब भिलाई को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, सर्वश्रेष्ठ सचिव, सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष के अलावा विभिन्न सेवा- गतिविधियां जिनमें प्रमुख कप से दिव्यांग सेवा साइट फर्स्ट फ़ूड फॉर हंगर, बालिका शिक्षा, साथ अन्य सामाजिक कार्यों के लिये अवार्ड दिये गये। उन्होंने क्लब के सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। शपथ अधिकारी लीनेस नूतन गंधोक ने सत्र  2025-26 के नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इनमें अध्यक्ष रीटा कुखरानियां सचिव-माला-पोपली, कोषाध्यक्ष- ली. राजश्री जैन ,उपाध्यक्ष ली कल्पना श्रीवास्तव, ली शालिनी सोनी, ली. नंदिनी हिवसे, सह सचिव हेतू लीने पुष्पा सिंह, उर्मिला टावरी, सीमा कुखरानिया, सह कोषाध्यक्ष लता गायकवाड, मीनाक्षी नागदेव और ममता मूंदड़ा शामिल हैं। इसी तरह “टेमर हेतू सुषमा गुप्ता टेल ट्विस्टर’ अरुणा लिंगाला, पी.आर.ओ जया त्रिवेदी, ग्रेटर प्रिया रस्तोगी एवं  बी.ओ.डी मेम्बर्स को विधिपूर्वक शपथ दिलाई गई।


नवनियुक्त अध्यक्ष लीनेस रीटा कुखरानियां ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमारा क्लब एक सेवाभावी संस्था है अत: हम पूरे वर्ष भर सेवाकार्य जिनमें सतरंगी प्रोजेक्ट के तहत, शिक्षा, पर्यावरण, रोजगार, साइट फर्स्ट, फूड फॉर हंगर दिव्यांग सेवा के अलावा सामाजिक समस्याओं के और निदान पर कार्य करेगें। मुख्य अतिथि ली अनिता कपूर डि. प्रेसिडेंट ने मनोनीत सदन को संबोधित करते हुए कहा कि लीनेस क्लब भिलाई सेवा कार्यों के लिये सदैव ही अग्रणी रहा है। उन्हें आशा है कि नई टीम अपने परम्परा को आगे बढ़ाएगी, उन्होंने निवृत्तमान अध्यक्ष नीता गुप्ता एवं उनकी टीम को सफलता हेतु बधाई दी एवं सदन को विशेष अतिथि सुषमा उपाध्याय ने भी संबोधित किया। उन्होने नई टीम को बधाई दी और कहा कि वे सहयोग हेतु तत्पर रहेगी।
कार्यक्रम का संचालन ली. जयंती शर्मा ने किया। ध्वज पढ़न ली शालिनी मंजी, जीवन परिचय ली गीता मिश्रा और आभार सचिव माला पोपली ने किया। स्वागत व्यवस्था सुरेखा जैन ने की।
कार्यक्रम में ली करुणा बंसल, उज्ज्वला सिंघल, मंजु सुराना, अंजना विनायक, विभा भूटानी, अमिता सारस्वत, अर्चना मिश्रा,मंजू तिवारी, मनमोहन राणा, जया त्रिवेदी , उमा गुप्ता, पिंकी अग्रवाल, लता गायकवाड के अलावा क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रही। सभा में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र सिंघ केम्बो को श्रद्धांजलि देकर उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद किया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news