Saturday, March 15, 2025

जीवन दान सेवा संस्था छत्तीसगढ़ हमारा उद्देश्य हर जरूरत मंद के काम आना

जीवनदान सेवा संस्था

महिला,बालिका स्वास्थ संगोष्ठी एक दिवसीय कार्यक्रम

दीदी बहिनी से स्वास्थ के गोठ बात ।
दीदी बहिनी अउ मितानिन दीदी के साथ ।।

जीवन दान संस्था चप्पा चप्पा भारत ला शुगर मुक्त बनाही पक्का ।।

 

जीवनदान सेवा संस्था जिला दुर्ग भिलाई की संरक्षक एवं महिला विंग की दीदी ज्योति कम्मू चंद्राकर, तृषा नायक ने पत्र वार्ता में बताया कि जीवनदान सेवा संस्था समाज की सभी बहन बेटियों के लिए अथक प्रयास करते हुए समाज में सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एकदिवसीय स्वास्थ कैंप का आयोजन किया गया ।

यह कार्यक्रम भिलाई स्टील प्लांट (BSP) नेहरू नगर महिला समाज द्वारा आयोजित कराया गया ।
जिसमे महिला समाज की सेक्रेटरी रीता विश्वकर्मा, जॉइन सेक्रेटरी ममता गोस्वामी एवं उनकी पूरी टीम उपस्तिथ थे। इन सभी ने इस एक दिवसीय शिविर का भरपुर लाभ लिया ।

वही संगठन के न्यूट्रिस्यन हेल्थ कोच भाई योगेश्वर मानिकपुरी ने बताया की कैसे हम अपने लाफ लाइफस्टाइल रूटीन को सही तरीके से अपनाते हुए लाइफस्टाइल डिजीज से कैसे बच सकते हैं ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news