Saturday, March 15, 2025

मुख्यमंत्री साय का रोड शो आज

दुर्ग : न्यूज़ 36 : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महापौर प्रत्याशी अलका बाघमर व 60 वार्डों के प्रत्याशियों के पक्ष में जन समर्थन व वोट अपील को लेकर रविवार को दोपहर 3 बजे से शहर के मुख्य मार्ग से रोड शो करेंगे। दुर्ग जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि सीएम का रोड दुर्ग शहर के बस स्टैंड से पचरिपारा,कुंआ चौक फरिश्ता कंपलेक्स,पोलसाय पारा चौक, तकिया पारा चौक, मान होटल चौक, कंकालिन चौक, पंचमुखी मंदिर चौक, चंडी मंदिर चौक, शिवपारा चौक, गवली पारा चौक, सिद्धार्थ नगर चौक, बांधा तालाब जवाहर चौक, पटेल चौक, उतई टेंपो स्टैंड, रानी लक्ष्मीबाई चौक,आजाद चौक, कन्हैया पुरी चौक से होकर महाराज चौक पर संपन्न होगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news