Sunday, January 26, 2025

छ :ग स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड,टेबल-टेनिस एवं लॉन-टेनिस प्रतियोगिता

दुर्ग : न्यूज़ 36 : टेबल-टेनिस एवं लॉन-टेनिस प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन के विजेता खिलाड़ियों ने की मुख्य अभियंता से मुलाकात खिलाड़ियों की उपलब्धियों की मुख्य अभियंता ने की सराहना। 19 से 21 दिसंबर 2024 तक लखनऊ में आयोजित 46 वीं अखिल भारतीय विद्युत टेबल-टेनिस स्पर्धा एवं दिनांक 04 जनवरी से 07 जनवरी 2025 तक कोरबा पश्चिम क्षेत्र में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज अन्तरक्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन के विजयी खिलाड़ियों ने क्षेत्रीय मुख्यालय में मुख्य अभियंता एस.आर.बी.खंडेलवाल एवं क्रीड़ा परिषद के पदाधिकारियों से सौजन्य भेंट की। मुख्य अभियंता एवं क्रीड़ा परिषद के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का अभिनंदन कर उन्हें बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में आयोजित अखिल भारतीय विद्युत टेबल-टेनिस प्रतियोगिता के एकल श्रेणी में दुर्ग रीजन के खिलाड़ी रजनीश ओबेराय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक एवं युगल श्रेणी में रजनीश ओबेराय एवं रायपुर रीजन के अनुराग शर्मा की जोड़ी ने मिलकर कांस्य पदक अपने नाम किया एवं टीम इवेंट में रजत पदक जीतकर पॉवर कंपनी का नाम रोशन किया।
कोरबा पश्चिम क्षेत्र में आयोजित अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में दुर्ग क्षेत्र की टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट में उपविजेता रही। एकल श्रेणी में रजनीश ओबेराय ने उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया एवं युगल श्रेणी में दुर्ग के ही रजनीश ओबेराय एवं रायपुर रीजन के खिलाड़ी एहतेशाम-उल-हक ने मिलकर उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि दुर्ग रीजन से लॉन टेनिस प्रतियोगिता में तरुण ठाकुर, रजनीष ओबेराय, पी.एल.माहेश्वरी, रवि चन्द्राकर, अजय कुमार बसु एवं मनीश चंद्रवंशी शामिल हुए।
इस अवसर पर दुर्ग रीजन के मुख्य अभियंता ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि पॉवर कंपनी एवं दुर्ग रीजन के लिए यह उत्कृष्ट उपलब्धि है। खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास ने यह सफलता दिलाई है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा इन पुरस्कारों के लिए बहुत-बहुत बधाई और आगे भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन से आप पॉवर कंपनी और दुर्ग रीजन का नाम रोशन करें। क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम ने कहा कि आपका उत्कृष्ट प्रदर्शन सभी के लिए प्रेरणादायी है। आपकी कड़ी मेहनत रंग लाई। पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्रीमती सनीली चौहान एवं श्रीमती अनसुईया ठाकुर, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी दीपक कुमार डुम्भरे, सहायक अभियंता महेश्वर टंडन एवं महेन्द्र साहू सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी विजयी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news