छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की ओर से विज्ञान दिवस पखवाड़ा 28 तक
भिलाई : न्यूज़ 36 : छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की ओर से विज्ञान दिवस पखवाड़ा का आयोजन 14 से 28 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसमें वैज्ञानिक चेतना से जुड़े विविध आयोजन होंगे। इस दौरान रोजाना राज्य स्तरीय ऑनलाइन व्याख्यान रखे गए हैं।
छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के सचिव डॉ वाय के सोना ने बताया कि इसकी शुरुआत में 14 फरवरी को विज्ञान दिवस पखवाड़े की रूपरेखा और जिला इकाइयों द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम पर गूगल मीट के साथ हुई। जिसमें श्रीमती निधि सिंह, संयुक्त सचिव, असिस्टेंट प्रोफेसर, के एन कालेज कोरबा, छत्तीसगढ़ मुख्य वक्ता थीं।
इसी कड़ी में 15 फरवरी शनिवार शाम 7.00 से 8.30 बजे तक ‘जैव विविधता का धनी छत्तीसगढ़ राज्य’ विषय पर प्रो. एम एल नायक, प्रसिद्ध टैक्सनॉमिस्ट, पूर्व महानिदेशक सीकॉस्ट, पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा, रायपुर मुख्य वक्ता होंगे। इसके बाद 16 फरवरी रविवार शाम 7.00 से 8.30 बजे ‘विज्ञान और आत्मनिर्भरता’ विषय पर प्रो. दिनेश अब्रोल, दिल्ली साइंस फोरम, पूर्व प्रोफेसर जेएनयू दिल्ली का व्याख्यान होगा। वहीं 17 फरवरी सोमवार शाम 7.00 से 8.30 बजे ‘जनविज्ञान आंदोलन का जन्म, विकास और उसके समक्ष खड़ी चुनौतियां’ विषय पर प्रो. अरुणाभ मिश्रा , आल इंडिया पीपुल्स साइंस नेटवर्क, कोलकाता मुख्य वक्ता होंगे। इसके उपरांत भी 28 फरवरी तक गूगल मीट जारी रहेगी।
पखवाड़े के अन्य आयोजन के संबंध में डॉ. सोना ने बताया कि हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के बच्चों में वैज्ञानिक चेतना जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम होंगे। जिसमें कथित चमत्कारों के विरुद्ध वैज्ञानिक सोच को विकसित करने कार्यक्रम होगा। ‘विज्ञान आओ करके देखें’ के अंतर्गत स्थानीय संसाधनों द्वारा छोटे छोटे प्रयोगों के माध्यम से विभिन्न वैज्ञानिक अवधारणाओं को समझाया जाएगा। ‘कबाड़ से जुगाड़’ के अंतर्गत पुरानी टूटी फूटी चीजों से कुछ उपयोगी वस्तुओं का निर्माण भी करवाया जाएगा। इसी तरह अन्य आयोजन भी होंगे।