Friday, November 28, 2025

ओपन शिक्षा मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर की अंक सूची या राशि दिलाने दिया ज्ञापन

कवर्धा ब्यूरो : न्यूज़ 36 : समस्त अभ्यर्थी द्वारा योग्यता के लिए दूरस्थ ओपन शिक्षा मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर के प्रोमोटर पुरूषोत्तम दास मानिकपुरी (मोबाइल नंबर9691636719) व चन्दन मानिकपुरी ( मोबाइल नंबर 7725046648,8120023140,6263939624) निवासी बैरागपारा पंडरिया के द्वारा बीए.बीएससी.एम बी ए , स्नाकोत्तर, व अन्य विषयों की कोर्स कराया गया, और आज तक सभी अभ्यर्थियों के द्वारा समस्त कोर्स की फीस चंदन मानिकपुरी को नगद,फोन पे, खाता नंबर,व उनके अन्य परिवार के खाता नंबर में जमा कर दिया गया ।लेकिन आज पर्यन्त तक किसी भी अभ्यर्थियों की अंक सूची प्रदान पुरूषोत्तम दास मानिकपुरी व चन्दन मानिकपुरी के द्वारा नहीं की गई है, जिससे सभी अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है।

अभ्यर्थियों को वह तीन -चार साल से घुमा रहा है, जिससे सभी पदोन्नति से वंचित हो रहे हैं अंक सूची मांगने पर जान से मारने धमकी ,गाली गलौज (धनीराम को जाति वाद,व मां बहन की गाली नोकरी से निकलवाने की धमकी जिसका आडियो रिकॉर्ड भी है) करता है, पुरूषोत्तम दास मानिकपुरी व चन्दन मानिकपुरी के विरूद्ध आवेदन 19 अक्टूबर 2022 को थाना कुकदुर को दिया गया था, जिसमें थाना प्रभारी के द्वारा कोई जांच नहीं की गई। सारे लोग दो साल से भटक रहे हैं इस ज्ञापन की जांच कर इन लोग पर कार्यवाही करने और समस्त अभ्यर्थीयों की अंक सूची या राशि दिलाने की‌ मांग  पुलिस अधीक्षक से गई।

आवेदनकर्ताओं से जो रुपए वसूले गए उसका विवरण निम्न है :
1)टेकराम धुर्वे- 30000/ –
2)गोपीकृष्ण सोनी – 45000/-
3)मोहित राम – 27000/-
4) कृपाल सिंह – 41000/-
5) धनीराम – 22500/-
6) रामकली – 39000/-
7) सिलकराम – 35000/-
8) सुरेश कुमार – 10000/-
9) शिवराम – 10000/-
10)अक्कल सिंह –
11) चन्द्र ध्वज कुंभकार -65000/-
12) रामकुमार प्रजापति-25000/-
13)सारंग ठाकुर -25000/-
14) उर्मिला -39000/-

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news