Friday, December 23, 2022

CG-NEWS : परसा कोल ब्लॉक निरस्त करने राज्य सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र

रायपुर : परसा कोल ब्लॉक को निरस्त करने राज्य सरकार ने भारत सरकार को पत्र लिखा है। इस पत्र में राज्य सरकार ने जन विरोध और कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला दिया गया है। वन महानिरीक्षक भारत सरकार को छत्तीसगढ सरकार की तरफ से लिखे पत्र में साफ कहा गया है कि वन भूमि पर ओपन कोल माइंस के लिए दी गयी स्वीकृति को रद्द करें।

आपको बता दें कि सरगुजा के परसा ओपन कास्ट कोल माइंस को लेकर लंबे समय से विरोध चल रहा है। इस मामले राजनीतिक और स्थानीय स्तर पर विरोध हो रहा है। पिछले कई महीनों से पेड़ों का कटाई, पर्यावरण का नुकसान होने और व्यवस्थापन संबंधी मुद्दों को लेकर स्थानीय आदिवासी विरोध जता रहे हैं। विरोध के बीच अब राजस्थान को आवंटित परसा कोल ब्लाक को राज्य सरकार ने निरस्त करने का फैसला लिया है और अपनी तरफ से पत्र भारत सरकार को लिख दिया है।

आपको बता दें कि परसा ओपन कोल ब्लाक 841.548 रकबा को राजस्थान को आवंटित किया गया था। पिछले दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री भी कोयले के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ आये ते।

आप की राय

क्या सड़क हादसों को रोकने के लिए नियम और सख्त किए जाने चाहिए?
×
Latest news
Related news