Friday, September 20, 2024

दुर्ग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए 06 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

दुर्ग : न्यूज 36 : एकीकृत बाल विकास परियोजना नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत दुर्ग (शहरी) अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 26 संतराबाड़ी एवं वार्ड क्रमांक 43 सुभाष नगर (पूर्व) के आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए 6 अगस्त 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। कार्यकर्ता पद के लिए इच्छुक पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग (शहरी) जिला दुर्ग में सीधे अथवा पंजीकृत डाक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।आपको बता दे कि शासन द्वारा निर्धारित अर्हता आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।आयु की गणना आवेदन आमंत्रित करने की सूचना जारी होने की तिथि से की जावेगी। सेवा की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी।एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता,सहायिका,सह-सहायिका संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जावेगी।आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड में आंगनबाडी केन्द्र स्थित है,निवासी होने के प्रमाण में नगरीय क्षेत्र में संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो, तो आवेदन पत्र में उसका क्रमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जावे अथवा वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो,मान्य किया जावेगा।आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12 वीं अथवा 11 वीं बोर्ड उत्तीर्ण होनी चाहिए।अनुभवी कार्यकर्ता / सहायिका/सह-सहायिका/मिनी आं.बा. कार्यकर्ता होने पर, गरीबी रेखा परिवार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर निर्धारित अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे। ऐसी कार्यकर्ता/सहायिका जिन्हे अनियमितता के कारण पूर्व में सेवा से बर्खास्त किया गया है। ऐसे आवेदक द्वारा प्राप्त आवेदन अमान्य किये जा सकेगें ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news