Friday, September 20, 2024

धोखाधड़ी के आरोपी जीजा- साला भेजे गए जेल

दुर्ग : न्यूज 36 : जिले के तीन सराफा व्यवसायियों से 1 किलो 652 ग्राम सोने के गहने हड़प लेने वाले आरोपी जीजा -साला को एक और अन्य मामले में पुलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अब कोतवाली पुलिस दो मामलों में आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस के मुताबिक आरोपी मनीष सोनी एवं उसके रिश्ते मे साले धीरज सोनी के खिलाफ कोतवाली थाना में धारा 406, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपियों ने शाहजहां अली निवासी सदर बाजार दुर्ग, प्रामित धारा निवासी सदर बाजार दुर्ग एवं विजय सोनी दया नगर दुर्ग से मनीष सोनी निवासी ऋषभ ग्रीन सिटी तथा कोंडा गांव निवासी धीरज सोनी ने पिछले लगभग 1 वर्ष पूर्व से सोने के गहने लेकर बदले में शुद्ध सोना देने का वादा किया था। तीनों ही सर्राफा व्यवसायियों से आरोपियों ने 1.11 करोड़ की धोखाधड़ी की थी। अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news