भिलाई : न्यूज़ 36 : सामाजिक सेवा में अग्रणी संगठन गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन ने अनवरत जारी अपने शिक्षा अभियान के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बीआरपी महुवारी मरौदा में अध्ययनरत 125 छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी सामग्री वितरित किया गया।
फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई ने इस दौरान कक्षा पहली से पांचवी तक के इन बच्चो से संवाद किया। उन्होंने बच्चों से जीवन में आगे बढ़ने अपना लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को कुछ प्रेरक प्रसंग भी सुनाए।
इस दौरान बच्चों ने अपनी कलात्मक अभिरूचि का प्रदर्शन करते हुए शुभकामना संदेश वाले कार्ड तैयार किए। कुछ कार्ड जीई फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई को भी भेंट किए गए।
प्रधान पाठक अश्विनी कुमार झा ने जीई फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी पहल से इन बच्चों को अपना भविष्य संवारने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर वंचित परिवारों के इन बच्चों को उचित समय पर शैक्षणिक सामग्री मिलने से इनकी पढ़ाई और बेहतर ढंग से होगी। इस अवसर पर शिक्षकगणों में अर्शिया इकबाल,राजेंद्र प्रजापति, योगेश साहू और ओंकार वर्मा भी उपस्थित थे।
आप की राय
[yop_poll id="1"]