मॉस्को से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया, जिसके बाद विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल पर लैंड किया गया. फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर तड़के 3.20 बजे लैंडिंग हुई, जिसके बाद जांच की जा रही है. फ्लाइट में 386 यात्री और 16 क्रू मेंबर्स थे.
जानकारी के मुताबिक, देर रात 11.15 बजे सूचना मिली थी कि मॉस्को से 3:20 बजे दिल्ली आ रही फ्लाइट No SU 232 में बम है. विमान में बम की सूचना मिलने के बाद सभी एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं. इसके बाद बम निरोधक दस्ता, रेस्क्यू टीमें तैनात की गईं. विमान को रनवे 29 पर उतारा गया. सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया. विमान की चेकिंग की गई. हालांकि, इसमें कोई बम नहीं मिला. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली.