दुर्ग : न्यूज़ 36 : कोतवाली थाना अंतर्गत नयापारा में स्थित देशी शराब दुकान का बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए नगद की चोरी कर ली। जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक नयापारा स्थित मदिरा दुकान में अज्ञात चोरों ने रात में धावा बोला। दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अंदर प्रवेश किये तथा लोहे के बड़े गले को ही उखाड़कर साथ में लेकर चले गए। इस मामले में दिलचस्प बात यह रही कि वहां पर दो सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी भी रात में लगी हुई थी इसके बावजूद आरोपीगण घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। देसी मदिरा दुकान का ठेका बी आई एस कंपनी(बॉम्बे इंटेरारग्रेटेड सिक्रेट इंडिया लिमिटेड कंपनी) को मिला हुआ है। बताया जाता है कि शराब भट्टी के गल्ले में लगभग 10 लाख रुपए रखे हुए थे। कोतवाली पुलिस शक के आधार पर देशी शराब दुकान के एक कर्मचारी ,2 चौकीदार सहित अन्य संदेहियों से पूछताछ में लगी हुई है। सीसीटीवी कमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फुटेज में 4 आरोपी दरवाजा तोड़कर अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक घटना रात लगभग 2:30 बजे की है।बारिश के कारण भीग जाने पर आरोपीगण शराब दुकान में रखे कर्मियों के ड्रेस कोड वाली टी शर्ट को पहनकर बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने संदेह के आधार पर लोगों को पकड़कर पूछताछ में लिया है। कोतवाली पुलिस इस मामले में संदेहियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।