Friday, September 20, 2024

बजट 2024 विकसित भारत के स्वप्न पूर्ण करने वाला है – नितेश साहू

दुर्ग : न्यूज़ 36 : भारतीय जनता युवा मोर्चा, छत्तीसगढ़ के प्रदेश सह- कोषाध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष नितेश साहू ने पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2024 एवं छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार द्वारा पेश किया गया अनुपूरक बजट का स्वागत करते हुए उसे अमृतकाल का बजट बताया है नितेश साहू ने कहा ये बजट विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के स्वप्न को साकार करने की दिशा में बढ़ने वाला होगा, विजन 2047 के लिए प्रतिबद्ध केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार जन जन की आशाओं और आकांक्षाओं को पुरा करने संकल्पित हैं। यह बजट जनहितकारी है जिसकी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिलेगा। युवा, महिला, किसान, नौकरी पेशा व बेरोजगार हर वर्ग के लिए लाभकारी है, केंद्र सरकार की हितकारी योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ को मिलेगा जिससे राज्य का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने इस जनहितैषी बजट के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का साधुवाद करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के सुशासन पर पुरा विश्वास है और केंद्र व राज्य के डबल इंजिन सरकार मे छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा पिछले 05 साल के कांग्रेस सरकार मे छत्तीसगढ़ की क्या हालत थी यह बच्चा बच्चा जान रहा है हत्या, लूट, भृष्टाचार के साथ जन जन के विश्वास से खेलने वाली कांग्रेस को यह विकाशील बजट पच नहीं रहा है।  कांग्रेस की विकासविरोधी नीति को जनता बहुत अच्छे से जानती है और इसीके चलते ही जनता ने इन्हे विधानसभा व लोकसभा के चुनाव मे जवाब दिया है और आने वाले समय में निकाय चुनावों में भी जनता कांग्रेस को जवाब देगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news