दुर्ग : न्यूज़ 36 : रात को घर के सामने गाड़ी खड़ी करना प्रार्थी को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने एक्टिवा वाहन की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक निवासी मनीष कुमार जैन ने अपनी दो पहिया वाहन एक्टिवा क्रमांक सीजी 07 बी बी 0929 को अपने भाई रितेश कुमार जैन को उपयोग के लिए दिया हुआ था। रितेश ने रात में एक्टिवा को घर के सामने खड़ी कर दिया था सुबह उठकर देखा तो एक्टिवा गायब थी।