भिलाई : न्यूज़ 36 : शिक्षा विभाग वन विभाग सहित अन्य शासकीय विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 30 से अधिक लोगों से 77 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में फरार आरोपी को 3 साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्नाटक में पहचान बदलकर रह रहा था । उसके बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस टीम कर्नाटक रवाना हुई, तो पुलिस के आने की भनक पाकर आरोपी वहां से भाग निकला, और दुर्ग में आकर छिपा हुआ था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और अपराधिक षड्यंत्र की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। उतई थाना प्रभारी कपिल देव पांडे ने बताया कि लंबे समय से फरार आरोपी विकास सिंह राजपूत उर्फ सोनू 30 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । आरोपी ने अपने भाई नवीन सिंह राजपूत के साथ मिलकर 30 से अधिक लोगों को 77 लाख रुपए की ठगी की थी । घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके भाई नवीन सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं आरोपी विकास सिंह राजपूत फरार हो गया था। आरोपी कर्नाटक में पहचान बदलकर रह रहा था उसके में जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम को रवाना किया गया ।लेकिन आरोपी वहां से भाग गया था वहां से भाग कर आरोपी अपने घर बोरसी कॉलोनी दुर्ग में छिपा हुआ था । टी आई कपिल देव ने बताया कि और आरोपी पहले भी नाबालिक से छेड़खानी करने चोरी करने, रेप जैसे मामलों जेल जा चुका है।