Saturday, July 27, 2024

डेढ़ लाख राशन कार्ड धारियों का मोबाइल नंबर गलत पाया

दुर्ग :न्यूज़36 : जिले में कुल चार लाख 74, 440 राशन कार्ड प्रचलित है, जिसमें 16 लाख 94 हजार 856 सदस्य सम्मिलित है। राशन कार्ड के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी के संबंध में शासन से निर्देश जारी हुए हैं । किंतु अब तक 5 लाख 67,136 सदस्यों द्वारा अपने आधार कार्ड में नाम पता या अन्य जानकारी का संशोधन कराया जाने के कारण उनके पूर्व में दिए गए आधार की जानकारी से मिलान नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार सभी राशन कार्डों के कम से कम एक सदस्य का मोबाइल नंबर भी विभागीय डेटाबेस में दर्ज किया जाना है। किंतु अब तक 1,48,831 राशन कार्ड में पूर्व में दिए गए मोबाइल नंबर में परिवर्तन या अन्य कारणों से सही मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है। खाद्य नियंत्रक सी पी दीपांकर के अनुसार निकट भविष्य में राशन कार्डों का नवीनीकरण संभावित है। जिसके लिए राशन कार्ड के सभी सदस्यों की सही जानकारी की आवश्यकता होगी। ऐसे सभी राशन कार्ड धारी जिन्होंने अब तक अपने सभी सदस्यों का आधार एवं परिवार का मोबाइल नंबर उचित मूल्य दुकान के माध्यम से डेटाबेस में दर्ज नहीं कराया है, या अपने परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड में संशोधन कराया है तो अपने राशन कार्ड से संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान में ई- केवाईसी के लिए अपना या परिवार के सदस्यों के आधार की कॉपी व मुखिया या परिवार के काम से कम एक सदस्य का मोबाइल नंबर भी जमा कारएं।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news