दुर्ग : न्यूज़ 36 : शहीदों के परिजनों का सम्मान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने कुछ इस तरह किया शहीदों के परिजनों का दुख तो दूर नहीं किया जा सकता किंतु सम्मान की शैली से उनके दुख को कुछ कम किया जा सकता है और शायद इसी मंशा के तहत प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के द्वारा शहीदों के परिजनों का सम्मान शीश नवा कर करना आज उन जनप्रतिनिधियों के लिए एक सीख है, जो शहीदों के परिजनों को सिर्फ दिखावे के लिए सम्मान करते हैं । सम्मान के साथ जो भाव होता है, उसका भी एक महत्वपूर्ण अंश होता है कि शहीदों के परिजनों से जनप्रतिनिधि किस तरह से व्यवहार करें हैं । खुले दिल से यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं की शहीदों के परिजनों के प्रति सम्मान की जो भावना उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिखाई वह एक नई पहल और एक नए समाज की ओर बढ़ता कदम है। और यह निरंतर बढ़ता रहे तभी सभ्य समाज की रचना संभव हो सकती है । नमन उन शहीदों को जिन्होंने देश की आंतरिक एवं बाह्य रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति थी, और समाज को सुरक्षित रखने में अपना हम योगदान दिया साथ ही सादर नमन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को जिन्होंने शहीद के परिजनों को पूरे मन भाव से सम्मानित किया ।