Saturday, July 27, 2024

बारिश के बीच गणेश विसर्जन की झांकियां से जगमगाई राजधानी

रायपुर. बारिश के बीच राजधानी के शारदा चौक से गणेश विसर्जन की झांकियां निकाली गई. जयस्तंभ चौक पर विशाल मंच बनाया गया है, जहां जनप्रतिनिधियों ने शहर की झांकियों का स्वागत किया. इस दौरान आतिशबाजी भी की गई. इसके अलावा पूरे मालवीय रोड और सदर बाजार में स्टेज बनाकर झांकियों का स्वागत किया गया. अनेक सामाजिक संगठनों व राजनीतिक पार्टियों ने फूलों की बारिश कर झांकियों का स्वागत किया.

झांकियां जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड सिटी कोतवाली चौक, सदर बाजार मार्ग से कंकाली पारा चौक से पुरानी बस्ती थाने के सामने से लाखेनगर, सुंदर नगर रायपुरा अंडरब्रिज से महादेव घाट जाएगी. झांकी के दौरान आजाद चौक, शास्त्री चौक तथा तेलघानी नाका चौक, कोतवाली चौक से रूट डायवर्ट किया गया है.

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news