दुर्ग : न्यूज़ 36 : स्कूटी एवं साइकिल की चोरी करने वाले आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
रजत होम हरी नगर निवासी नवनीत सहारे ने 8 अगस्त को मोहन नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 अगस्त की रात में उसने अपने हीरो साइकिल को लॉक करके बेसमेंट में खड़ी कर दिया था। दूसरे दिन सुबह देखा तो उसकी साइकिल गायब थी। शिकायत के बाद मोहन नगर थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने एक संदेही को पकड़ा। पूछताछ में अमन ठाकुर पिता दुर्गा प्रसाद ठाकुर 24 साल निवासी तितुरडीह मिलन चौक ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि उसने 3 अगस्त को गांधी चौक शिव मंदिर कैलाश नगर के पास खड़ी स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सी जी 07 ए क्यू 9518 का लॉक तोड़कर चोरी किया था। इसके बाद उसने बेसमेंट में खड़ी साइकिल की भी चोरी की थी। आरोपी की निशान देही पर पुलिस ने स्कूटी एक्टिवा एवं साइकिल को जब्त किया है। इस कार्रवाई में मोहन नगर थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडेय, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, ओमप्रकाश देशमुख, वेदराम बंदे की अहम भूमिका रही।
आप की राय
[yop_poll id="1"]