Friday, September 20, 2024

मोबाइल छीन कर मोटरसाइकिल से फरार हुए आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग : न्यूज 36 : बोरसी से अपने घर बीडी कॉलोनी उरला मोटरसाइकिल से जा रहे प्रार्थी को रोक कर पता पूछने के बहाने आरोपियों ने प्रार्थी के पास से मोबाइल छीना और फरार हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक बीडी कॉलोनी उरला वार्ड नंबर 58 निवासी विजय देशभरतार इंटरनेट केबल लगाने का कार्य करता है। 26 जुलाई को वह बोरसी से रात लगभग 8:00 बजे काम करने के बाद अपने घर वापस आ रहा था। इसी दौरान बाफना टोल प्लाजा के पहले अग्रसेन भवन के सामने उसे एक मोटरसाइकिल में सवार दो अज्ञात आरोपियों ने टाइम पूछने के बहाने रोका। जब प्रार्थी मोबाइल को देखकर टाइम बताने लगा इस दौरान मोटरसाइकिल में पीछे बैठे आरोपी युवक ने प्रार्थी के हाथ से वीवो कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 10000 रुपए थी, को हाथ से झपट्टा मारकर छीना और वह तेजी से भाग निकले ।प्रार्थी के मोबाइल के कवर में 1550 रुपए नगदी भी रखे हुए थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news