Wednesday, October 16, 2024

कोर्ट से हथकड़ी छुड़ाकर फरार हुआ आरोपी , पुलिस पकड़ने में रही असमर्थ

दुर्ग : न्यूज़ 36 :  फिल्मी स्टाइल में एक आरोपी कोर्ट से पुलिस के सामने अपनी हाथों में लगी हथकड़ी को छुड़ाकर और पहली मंजिल से छलांग लगाकर फरार हो गया, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की परंतु आरोपी तुरंत वहां से भाग निकला। दरअसल मारपीट के एक मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ कर लाया गया था, आरोपी पुलिस की उपस्थिति में ही हथकड़ी छुड़ाकर कोर्ट से फरार हो गया। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक 7 अगस्त को कोतवाली पुलिस द्वारा मारपीट के एक मामले में आरोपी भूपेंद्र सागर को हथकड़ी लगाकर दोपहर लगभग 3:30 बजे कोर्ट में पेश किया जा रहा था। कोर्ट में सीढ़ी चढ़ने के दौरान पहली मंजिल से अचानक आरोपी ने हथकड़ी छुड़ा लिया और ऊपर से नीचे छलांग लगा दी। जब तक पुलिसकर्मी सीढी़ से नीचे पहुंचते तब तक मौके का फायदा उठाकर आरोपी वहां से भाग निकला। घटना के बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news