Wednesday, October 16, 2024

दस दिवसीय शिविर का समापन पुरैना में

फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले चार को ऋण और एक वृद्ध को दिया पेंशन

भिलाई : न्यूज़ 36 : रिसाली,जनसमस्या निवारण शिविर के अंतिम दिन 141 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया। स्थल पर ही 4 फुटकर व्यापारियों से ऋण संबंधी आवेदन लेकर बैंक भेजा। वहीं पेंशन के अभाव में भटक रहे वृद्धा को शिविर में पात्र पाए जाने पर औपचारिकता पूरी की गई।
पांच घंटे के शिविर में कई ऐसे थे जिनका राशन कार्ड ही नहीं बना था। ऐसे हितग्राहिायों से आवेदन लेकर खाद्य विभाग भेजा गया। आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्देश पर मृत्यु प्रमाण पत्र और गुमास्ता लाइसेंस के आवेदन को तत्काल निराकरण किया गया। वहीं सार्वजनिक शौचालय के टैंक में पानी नहीं चढ़ने की शिकायत का निराकरण बिना देरी किया गया। शिविर के आरंभ होने के बाद महापौर शशि सिन्हा प्रत्येक स्टाॅल तक पहुंची और आने वाले आवेदनों का अध्ययन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर एमआईसी सोनिया देवांगन, डाॅ. सीमा साहू, पार्षद ओमप्रकाश मिर्झा, रंजीता बेनुआ, पार्वती महानंद, रेखा देवी, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, विधायक प्रतिनिधि के रूप में भाजपा मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेण्डे, महामंत्री राजू जंघेल, दशरथ साहू आदि उपस्थित थे।

एक साथ पांच की गोदभराई
महापौर शशि सिन्हा और मंचस्थ अतिथियों ने एक साथ पंाच महिलाओं की गोदभराई की। इसमें गर्भवती अंजली बाघ, मनीषा, जामेश्वरी साहू, भुनेश्वरी निर्मलकर, जोतकुमारी ध्रुव शामिल थी। इसके अलावा प्रयाग मिश्रा, रियांश, जे रियाशी, विद्या निषाद व आशिका ध्रुव का अन्न प्राशन्न कराया गया।

10 दिवसीय शिविर पर एक नजर
कुल मांग – 1601
कुल शिकायत – 215
कुल प्राप्त आवेदन – 1816
कुल निराकृत – 682
कुल शेष – 1134

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news