Saturday, December 14, 2024

जेल के सामने लहराया तलवार, पुलिस ने तीन किया को गिरफ्तार

बिलासपुर. जेल के सामने तलवार लहराना लड़कों को भारी पड़ गया. इस मामले में पुलिस ने तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई. सोशल मीडिया में कुछ लड़कों द्वारा बिलासपुर सेंट्रल जेल के सामने तलवार लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.

यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. लड़कों का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा. ये लड़के शहर के तालापारा मसानगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस मामले में बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने तत्काल संज्ञान लिया.

सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी को तलवार लहरा रहे लड़कों को पकड़ने के निर्देश दिए थे. सिविल लाइन पुलिस ने तीनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news