भिलाई : सेल 24 जनवरी को अपने स्थापना काल का उत्सव मना रही है। सेल गौरव दिवस के इस अवसर पर भिलाई इस्पात सयंत्र के तत्वाधान में क्रीड़ा सांस्कृतिक व नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा सुरेश वाडकर नाइट का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 24जनवरी को भिलाई क्लब के रॉयल क्रिस्टल गार्डन में शाम 7:30 बजे से होगा। इस विशेष संगीत संध्या में पद्म श्री सम्मानित बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर द्वारा लोकप्रिय चर्चित गीतों की मधुर प्रस्तुति दी जाएगी । आयोजन नि:शुल्क है सेल स्थापना काल से ही इस्पात उत्पादन और देश के विकास में भागीदार रहा है । साथ ही सेल लोककला, संगीतकला आदि क्षेत्रों में न सिर्फ काम कर रही है अपितु प्रतिभाशाली व राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों का हमेशा सम्मान भी किया है। सुरेश वाडकर एक भारतीय पाशर्व गायक है ।इन्होंने भोजपुरी फिल्मों उड़िया एल्बम भजन और कोकड़ी फिल्मों में भी गाने गए हैं। सुगम संगीत के लिए उन्हें 2018 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया और 2020 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया।