Saturday, July 27, 2024

छ:ग में मार्शल आर्ट्स की अग्रणी संस्था कारा-कु-जु-बो-काई-कान का फुल कॉन्टैक्ट

भिलाई : न्यूज 36 : छत्तीसगढ़ में मार्शल आर्ट्स की अग्रणी संस्था कारा-कु-जु-बो-काई-कान का फुल कॉन्टैक्ट कराते द्वारा दुर्ग भिलाई के विभिन्न स्थानों में मार्शल आर्ट्स का ग्रीष्मकालीन शिविर चलाया जा रहा है। यह शिविर संस्था के डायरेक्टर सेंसाई गिरिराव के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कुशाभाऊ ठाकरे भवन, आदित्य नगर वार्ड-20 दुर्ग में प्रशिक्षक मनोज नेताम द्वारा संचालित शिविर का समापन कार्यक्रम दिनांक 18 मई को रखा गया जिसमें शिविर के प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को संस्था द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में संस्था के डायरेक्टर सेंसाई गिरिराव, वार्ड पार्षद अमित देवांगन, वरिष्ठ समाजसेवी एवं वार्ड नागरिक राकेश ठाकुर, प्रदीप कुमार सूर्यवंशी, ए. आर. ध्रुव, अमित श्रीवास्तव तथा मार्शल आर्ट्स संस्था के सीनियर प्रशिक्षकगण दीपक गुप्ता, गांधी सोनी, भरत साहू, श्रवण साहू, दीपेश आहूजा, हरप्रीत सिंह, रौनक बेहेरा, अजीत दुबे, निशिता अनंत, विधि मिश्रा, मिशीता साहू, अरमान देवांगन, वेदांत साहू, सारंग गुप्ता, तेजस बापत, विपिन दहाते, प्रार्थना चंदेल, रिया सिंह, समीक्षा राव, दृष्टि यादव आदि उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news