Saturday, July 27, 2024

स्टील एम्प्लाइज यूनियन इंटक ने प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन जल्द प्रारंभ करें डेली रिवार्ड स्कीम

वेज रीवेजन भी नही मनोबल गिरा कर्मचारियों का

भिलाई :  भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए डेली रिवॉर्ड स्कीम फिर से शुरू करने की मांग भिलाई इस्पात केंद्र के डायरेक्टर इंचार्ज से स्टील एंप्लाइज यूनियन इंटक ने की है । इंटक प्रतिनिधि मंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी के नाम का ज्ञापन आईआर विभाग के महा प्रबंधक जे न ठाकुर को सौंपा। इंटक ने सयंत्र कर्मी के मनोबल बनाए रखने के लिए जल्द से जल्द डेली  रिवार्ड स्कीम शुरू करने की मांग की है। विविध हो कि वित्त वर्ष 2021-22 में इंटके के प्रयास से डेली रिवॉर्ड स्कीम शुरू की थी ।जो एक 20 से 31 दिसंबर 2021 व 5 फरवरी से 31 मार्च 2022 तक रही। इससे जहां संयंत्र के उत्पादन में वृद्धि हुई वहीं कर्मचारियों को इस स्कीम के तहत मिली राशि से सभी विभागों में गिफ्ट खरीद कर कर्मचारियों को दिया गया । ज्ञापन से इंटक यूनियन ने कहा की संयंत्र कर्मियों का लंबे समय से वेज रीज़न नहीं हुआ है। इससे कर्मचारियों का मनोबल गिर रहा है।

इस दौरान इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, शेखर कुमार शर्मा, एस रवि, जी आर सुमन, शिव शंकर सिंह, ज्ञानेंद्र पांडे, रेशम राठौड़ उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news