Friday, July 18, 2025

दुर्ग से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा

दुर्ग : न्यूज़ 36 : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दुर्ग -पटना- दुर्ग के मध्य यात्रियों की सुविधा के लिए एक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। दुर्ग एवं पटना के मध्य चार फेरे के लिए एक और स्पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों को प्रदान की जा रही है। दुर्ग एवं पटना के बीच कंफर्म 1008 बर्थ उपलब्ध कराने के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है रेलवे द्वारा दुर्ग और पटना के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 0879 7 दुर्ग- पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 7, 14, 21 एवं 28 जुलाई प्रत्येक सोमवार को रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 08798 पटना दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पटना से 8,15, 22 एवं 29 जुलाई प्रत्येक मंगलवार को प्रस्थान होगी। इस गाड़ी में दो थर्ड एसी कोच, 13 स्लीपर कोच, चार सामान्य, दो एलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे। यह ट्रेन दुर्ग से प्रत्येक सोमवार को पटना के लिए दोपहर 1:15 बजे रवाना होगी वहीं पटना से चलने वाली गाड़ी प्रत्येक मंगलवार को शाम 5:15 बजे दुर्ग की ओर रवाना होगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news