Tuesday, December 20, 2022

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अनाउंस किया सुपरहिट टर्किश ड्रामा ‘1001 नाइट्स’ का हिंदी रीमेक – कथा अनकही

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन हमेशा अलग-अलग तरह के कार्यक्रम, नई-नई कहानियां और प्रेरणा देने वाले किरदारों को प्रस्तुत करने में सबसे आगे रहा है। एक नए नज़रिये और ताजगी भरी कहानी के लिए भारतीय दर्शकों की चाहत पूरी करते हुए यह चैनल बड़े गर्व के साथ दुनिया भर में सराही गई टर्किश सीरीज़ ‘1001 नाइट्स’ (बिंबिर जीसी) का हिंदी रीमेक पेश करने जा रहा है, जिसका टाइटल है – ‘कथा अनकही’। इस ड्रामा को 50 से ज्यादा देशों में बनाया जा चुका है।

अपनी दिलचस्प कहानी और किरदारों के साथ यह शो उसी तरह आपके दिलों के तार छेड़ देगा, जिस तरह इसने दुनियाभर में लाखों दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी है।

आप की राय

क्या सड़क हादसों को रोकने के लिए नियम और सख्त किए जाने चाहिए?
×
Latest news
Related news