भिलाई : न्यूज़ 36 : एसएनजी विद्यालय सेक्टर-4 प्रांगण मे श्री नटराज नृत्य निलय,डान्स अकाडेमी भिलाई – रायपुर(छत्तीसगढ) मे नृत्य प्रशिक्षण प्राप्त करीबन 16 युुवतियो को प्रमाण पत्र वितरण समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी एन.एन.राव (सचिव इंडियन नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन)थे।
इस अवसर पर श्री नटराज नृत्य निलय के संस्थापक एव नृत्य गुरू के.कृष्ण राव को आत्मीय सम्मान मे शाल, श्रीफल व मोमेंटो को मुख्य अतिथि एनएन राव ने भेंटकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि राव ने कहा 1962 में अपनी स्थापना से गुरूजी एंव उनका पूरे परिवार हजारो युवतियो को कुचीपूडी, भरतनाट्यम एव क्लासिकल डान्स का प्रशिक्षण दे रहे है। उनका यह योगदान अतुलनीय है। राव ने आगे कहा कि कृष्ण राव को भारत के पूर्व राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी के करकमलो सम्मानित किया जा चुका है।कृष्ण राव का नाम गिनीज बुक मे भी दर्ज किया गया है। कृष्ण राव को भिलाई तेलुगु समाज एव कलांजलि नाटक संस्था और अनेक संस्थाओं ने भी सम्मानित किया है। उन्होंने इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
आप की राय
[yop_poll id="1"]