निधन
भिलाई : न्यूज़ 36 : सेक्टर -1 निवासी श्रीमती पानमति (82) का 2 फरवरी तड़के सेक्टर-9 अस्पताल में निधन हो गया। बीएसपी कर्मी रहे स्वर्गीय जीएस पांडेय की धर्मपत्नी थी। उनकी अंतिम यात्रा रविवार को दोपहर 12 बजे क्वार्टर नंबर 29 डी, क्रॉस स्ट्रीट-1 सेक्टर-1 से निकली और रामनगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। वे “हरिभूमि” में सेवारत फोटो जर्नलिस्ट संजय पांडेय और अजय पांडेय की बड़ी मां थी।