भिलाई : न्यूज़ 36 : नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा कार्यालय में 9 फरवरी आज शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित है । कार्यक्रम सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित रहेगा। महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छता समूह की महिलाओं की सहभागिता और भागीदारी से शासन की अति महत्वपूर्ण योजनाओं के विषय में मार्गदर्शन एवं लाभ प्रदान करना ही इस कार्यक्रम का मूल केंद्र बिंदु है। इस कार्यक्रम में स्व सहायता समूह के सदस्य एरिया लेवल फेडरेशन एवं सिटी लेवल फेडरेशन की सदस्य एवं पदाधिकारीगण की भी उपस्थित रहेगी । केंद्र परिवर्तित तथा राज्य परिवर्तित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, महतारी वंदन योजना, सामाजिक सुरक्षा बीमा की जानकारी एवं मार्गदर्शन शिविर में प्राप्त किए जा सकेंगे।