Saturday, November 2, 2024

साइबर ठगी की लगातार दूसरी घटना

साइबर ठगी की लगातार दूसरी घटना

लोकेशन एक्टिवेट करने लिंक भेज कर उड़ाए 80 हजार रुपए

भिलाई. स्टेशन रोड दुर्ग स्थित बेकरी में काम करने वाले धर्मेन्द्र प्रधान साइबर ठगी का शिकार हो गया। तीन दिन पहले ही नेहरू नगर पूर्व निवासी सीकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंसलटेंसी के मालिक सर्वोत्तम लाल 5 लाख 20 हजार रुपए साइबर ठगी के शिकार हो गया था। धर्मेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

ठग ने धमेन्द्र को पर्सनल एक लिंक भेज रहा हूं। सिर्फ पांच लोकेशन एक्टिवेट करने के लिए रुपए ट्रांसफर करना होगा। इसके कहा। उसकी बातों में आकर बाद आपके मोबाइल में लोकेशन धर्मेन्द्र ने एक्टिवेट कर दिया। एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद

उसके बैंक अकाउंट से 80 हजार 5 रुपए पार कर दिया। मोहन नगर टीआई विजय यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के ग्राम पुरावसकला निवासी धर्मेन्द्र सिंह (28 वर्ष) सत्यम बेकरी स्टेशन रोड दुर्ग में काम करता है। ठग ने मोबाइल नंबर 6297572431 से वाट्सऐप पर धर्मेंद्र को मैसेज किया और पर्सनल लोकेशन एक्टिवेट करने के लिए एक लिंक भेजा। उसने मैसेज में लिखा कि लोकेशन डिसएक्टिवेट हो गया है।यूपीआई के जरिए बैंक खाते से 80 हजार रुपए पार हो गया। जबकि धर्मेंद्र ने किसी को राशि ट्रांसफर नहीं किया।

सर्वोत्तमलाल इस तरह ठगा गया

नेहरू नगर निवासी सर्वोत्तम लाल के पास 2 हजार के 10 नोट थे। नोट को बदलने के लिए गुगल साइट में आरबीआई की वेबसाइट की जगह उन्हें साइबर ठग की वेबसाइट मिल गई। उससे मोबाइल के जरिए बात की साइबर ठग ने बैंक का डिटेल मांगा और कुछ ही देर में उसके खाते से 5 लाख 20 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news