Thursday, March 28, 2024

रोजगार मेले में साढ़े 6000 करोड़ का घोटाला, निष्पक्ष जांच की मांग- मुख्यमंत्री बघेल ने ED को पत्र लिखा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ED को पत्र लिखा है. नान घोटाले और दूसरा चिटफंड मामलें को लेकर पत्र लिखा है. सीएम ने कहा कि मैंने ईडी को दो पत्र लिखे हैं. पहला पत्र नान घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री जी से कहा कि कोई भी राजनीतिक दल का हो उसे निष्पक्ष जांच होना चाहिए. मैंने ईडी को आज पत्र लिखा है. नान घोटाले में सीएम मैडम…सीएम सर सबके नाम आए हुए हैं.

सीएम बघेल ने लिखा कि ईडी के पास पहले से ही जांच चल रही है. उस समय जांच अधिकारी मीडिया के सामने आकर उन्होंने कहा था कि पैसा उस डोमेन में गया है, जहां हम जा नहीं सकते, जांच नहीं कर सकते. बहुत सारे मीडिया हाउस के पास उसकी क्लिपिंग होगी, ED को मैंने पत्र लिखा है, जांच कराएं.

दूसरा पत्र चिटफंड कंपनी को लेकर लिखा है. रोजगार मेला आयोजित किया गया था. उसके माध्यम से बहुत सारे निवेशक एजेंट को नियुक्ति पत्र दिया गया था. सत्ताधारी और संवैधानिक पदों में बैठे जिम्मेदारों ने वितरित किया था. साढ़े 6000 करोड़ का घोटाला है, जिसका निवेश दूसरे जगह किया गया. मनी लांड्रिंग की गई है. यह दोनों जांच के लिए मैंने लिखा है.

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news