Tuesday, December 20, 2022

Russia Ukraine Crisis: भारतीय नागरिक तुरंत छोड़ दें यूक्रेन, रूसी दूतावास की सलाह

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक नए परामर्श में वहां सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने के लिए कहा. दूतावास ने रूस व यूक्रेन के बीच बढ़ती शत्रुता के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया है.

यूक्रेन में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बाद इसी तरह का एक परामर्श जारी किया गया था. उसके एक हफ्ते से भी कम समय बाद यह नया परामर्श जारी किया गया है.

दूतावास ने कहा, ’19 अक्टूबर को दूतावास द्वारा जारी परामर्श के अगले क्रम के तहत, यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध साधनों से तुरंत यूक्रेन छोड़ दें.’ दूतावास ने कहा कि पहले के परामर्श का अनुसरण करते हुए कुछ भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं. दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि देश से बाहर जाने के लिए यूक्रेनी सीमा तक की यात्रा की खातिर वे किसी मार्गदर्शन या सहायता के लिए उससे संपर्क कर सकते हैं.

आप की राय

क्या सड़क हादसों को रोकने के लिए नियम और सख्त किए जाने चाहिए?
×
Latest news
Related news