Road Safety World Series 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज इंडिया लीजेंड के सामने न्यूजीलैंड लीजेंड की चुनौती है. टूर्नामेंट में भारत के अबतक दो मैच हुए हैं. पहले मैच में हमने साउथ अफ्रीका लीजेंड को 61 रन से मात दी थी जबकि सचिन तेंदुलकर की टीम का दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. (Road Safety World Series 2022)
आज भारत लीग स्टेज पर अपना तीसरा मैच खेलने जा रहा है. न्यूजीलैंड लीजेंड के भी दो मैच हो चुके हैं. पहले मुकाबले में उन्हें साउथ अफ्रीका से नौ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि दूसरे मैच में उन्होंने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया।
भारतीय समयानुसार रात साढ़े सात बजे इंडिया लीजेंड और न्यूजीलैंड लीजेंड के बीच मैच शुरू होगा. कलर्स सिनेप्लेक्स चैनल पर इंडिया लीजेंड और न्यूजीलैंड लीजेंड के बीच मैच का प्रसारण होगा.
वूट एप के माध्यम से मोबाइल पर इंडिया लीजेंड और न्यूजीलैंड लीजेंड के बीच मैच का प्रसारण देखा जा सकता है. (Road Safety World Series 2022)