Tuesday, April 29, 2025

फरवरी माह के सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मियों को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

रिटायर बीएसपी कर्मियों ने कहा-सेक्टर-4 सोसाइटी हमेशा नंबर-1

भिलाई : न्यूज़ 36 : बीएसपी एम्पलाइज को ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने समारोह का आयोजन कर माह फरवरी 2025 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इस दौरान रिटायर कर्मियों ने सम्मान के लिए आभार जताया और अपने सेवाकाल से जुड़ी यादें साझा करते हुए सोसाइटी से जुड़े रहने की इच्छा जताई।
सोसाइटी के अध्यक्ष पूरन देवांगन ने रिटायर कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष पूरन देवांगन ने कहा वरिष्ठ साथियों का मार्गदर्शन हमारी सोसाइटी के लिए हमेशा हितकारी होगा। आयोजन में सेवानिवृत्त हुए कर्मियों ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। इस दौरान ज्यादातर सदस्य भावुक हो गए थे।


सिंटर प्लांट-2 से सेवानिवृत्त घनश्याम सिंह ने सम्मान के प्रति आभार जताते हुए कहा कि शेष जिंदगी हंसी खुशी और आस्था से गुजरे, बस यही कामना है। ईबी एंड एसआई विभाग से सेवानिवृत्त प्रवीण राय ने कहा कि ज्वाइनिंग के तुरंत बाद उन्होंने सोसाइटी की सदस्यता ले ली थी और यहां का काम बहुत ही पारदर्शी तरीके और ईमानदारी से होता है।
फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप से सेवानिवृत्त लक्ष्मण सिंह चंद्रवंशी ने अपने सेवाकाल के दिनों को याद करते हुए कहा कि सेक्टर-4 सोसायटी ने विषम परिस्थितियों में हमेशा सहयोग किया,जिसे वह कभी नहीं भूल पाए। इंजीनियरिंग ड्राइंग एंड डिजाइन विभाग से सेवानिवृत्त ईश्वर दयाल चंद्राकर ने कहा- यहां ऋण लेने लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा और लेनदेन हमेशा पारदर्शीपूर्ण रहा। इस दौरान उन्होंने मोहम्मद रफी का बेहतरीन नगमा सुनाकर आयोजन को खुशनुमा कर दिया दिया। मर्चेंट मिल के वी सुरेश राव ने कहा कि सेक्टर-4 सोसाइटी नंबर वन है। यहां से पूरे सेवाकाल में मिला सहयोग कभी भूल नहीं सकते।


अन्य सेवानिवृत्त कर्मियों में जनस्वास्थ्य विभाग से एके बंजारा, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से हेमलाल धलेंद्र, विजय कुमार, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल आर्गेनाइजेशन से अब्दुल कलाम सिद्दीकी, विष्णु राम साहू,ब्लास्ट फर्नेस से टेपचंद माहेश्वरी, बृजेश कुमार पांडेय,.कन्हैयालाल ठाकुर, ऊर्जा प्रबंधन विभाग से हरि शंकर, इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप से जी सी महेश्वर, सिंटर प्लांट-3 से दुलार सिंह निर्मलकर, प्लेट मिल से टीकाराम ठाकुर, मेडिकल से रतन लाल नेताम, रिफ्रैक्ट्रीज इंजीनियरिंग विभाग से लालजी ढीमर लाल और मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग विभाग से जागेश्वर प्रसाद ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर, असमां परवीन,संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर, नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी तथा सोसायटी के कर्मियों में  मैनेजर सुदीप बनर्जी, पिजुष कर, नारायण साहू, सुरेश कुमार  सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। मंच संचालन शशि भूषण ठाकुर ने और आभार प्रदर्शन वेद प्रकाश सूर्यवंशी ने किया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news