Saturday, July 27, 2024

नशा उन्मूलन की कार्रवाई करने वाले अधिकारियों का सम्मान

दुर्ग विधायक ने किया सम्मानित 

दुर्ग : पिछले दिनों दुर्ग पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयां का अवैध कारोबार करने वालों को पकड़ा था । नशा उन्मूलन के लिए कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव ने एक समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी एसएसपी राम गोपाल गर्ग सहित अन्य अधिकारी व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कम उम्र के बच्चों व युवाओं को नशे की लत में डूबा हुआ देखकर मन बहुत ही व्यतीत हुआ। जनता के आशीर्वाद से राज्य में भाजपा की सरकार बनी और मैं सरकार की मंशा के अनुरूप युवा पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पुलिस प्रशासन से अवैध नशा व सुखा नशा के कारोबार पर रोक लगाने कार्रवाई करने का आग्रह किया। इस पर पुलिस प्रशासन की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस सामाजिक बुराई को रोकथाम के लिए दुर्ग जिले में नहीं अपितु अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाबी प्राप्त किया। विधायक ने इस कार्रवाई में सम्मिलित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को की प्रशंसा करते हुए उन्हें कर्तव्य निर्वहन के लिए साल व श्रीफल देकर उसका सम्मान किया। कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर और एसएसपी ने सम्मान के लिए विधायक का आभार प्रकट करते हुए समाज के प्रमुख आम नागरिकों के सहयोग से दुर्ग जिले को नशा मुक्त करने की बात कही। कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पवन बड़जात्या, अशोक राठी, मोहम्मद अली हिरानी, डॉक्टर शरद पाटणकर, डॉ राहुल गुलाटी, पार्षद शिवेंद्र परिहार गौतम जैन, साजन, जोसेफ महेंद्र दिल्लीवार, ऋषिकांत तिवारी, मनोज गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित थे

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news