Thursday, October 10, 2024

RAIPUR-NEWS : नियमों का उल्लंघन करते 4 डीजे संचालकों पर राजधानी पुलिस ने की कार्रवाई

रायपुर : रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों को उच्चतम न्यायालय दिल्ली एवं उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा डीजे एवं धुमाल संचालन के संबंध में डी जे एवं धुमाल संचालित करने वालों की बैठक लेकर उच्चतम न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों व नियमों से अवगत कराने निर्देशित करने के साथ ही डीजे एवं धुमाल संचालकों द्वारा निर्देशों व नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये है।

जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित डीजे एवं धुमाल संचालकों की बैठक लेकर संचालकों को उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों व नियमों से अवगत कराये जाने के साथ ही निर्देशो एवं नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने की समझाइश दी गई थी।

इसी तारतम्य में दिनांक 22-23.11.2022 की दरम्यानी रात्रि थाना सिविल लाइन एवं गोलबाजार क्षेत्र में माननीय उच्चतम न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों व नियमों का उल्लंघन कर डी.जे. संचालित करते पाए जाने पर थाना सिविल लाईन में 02 तथा थाना गोलबाजार में 02 डी.जे संचालको के विरूद्ध विधिवत कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इसके साथ ही उर्स पर्व के दौरान उर्स कमेटी के 10 सदस्यों को ध्वनी विस्तारक यंत्रों के प्रयोग के संबंध में उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों व नियमों का पालन करने के संबंध में नोटिस तामिल कराई गई।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news