Monday, June 5, 2023

Raipur Case Munger: 8 साल की बच्ची से हैवानियत, दुष्कर्म के बाद की हत्या फिर , पड़ोसी गिरफ्तार

रायपुर : राजधानी में 8 साल की लापता बच्ची के शव मिलने वाले मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक पड़ोस के ही 14 साल के नाबालिग किशोर ने 8 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद कर दी हत्या। उल्लेखनीय है कि, सड्डू BSUP कॉलोनी से लगभग सप्ताहभर पहले घर के बाहर ही खेल रही 8 साल की मासूम बच्ची लापता हो गई थी।

दरसअल, बीते बुधवार 7 दिसम्बर को बीएसयूपी कॉलोनी से 8 वर्षीय बालिका बहन के साथ खेल रही थी। थोड़ी देर बाद जब परिजन उसे देखने निकले तो वो गायब थी। इसके बाद आसपास के घरों में परिजनों ने काफी तलाश की। तलाशी के बाद बजी जब बालिका नहीं मिली तो परिजनों ने इसकी शिकायत विधानसभा थाने में दर्ज कराई। शिकायत के बाद से ही पुलिस बालिका की तलाश में जुटी हुई थी।

इस बीच आज रात (मंगलवार 10 बजे के बीच बीएसयूपी कॉलोनी से लगे एक खाली मैदान में बच्ची का शव मिला। घटना की सूचना के बाद मौके पर शहर एएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है। पुलिस जाँच के बाद पडोसी 14 वर्षीय आरोपी को पकड़ा गया।

आप की राय

क्या सड़क हादसों को रोकने के लिए नियम और सख्त किए जाने चाहिए?
×
Latest news
Related news