Thursday, March 28, 2024

रायपुर आर्ट, लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल 2022 ने रचा इतिहास, AnuragBasu ने छुए सीनियर फिल्ममेकर के पैर

रायपुर : राजधानी रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फ़िल्म फ़ेस्टिवल दो दिनों तक चला। 14 और 15 अक्टूबर को हुए इस कार्यक्रम के दौरान कई ऐसे नज़ारे देखने मिले जिसने इस आयोजन को बेहद खास बना दिया। कार्यक्रम की संयोजक प्रीति उपाध्याय ने बताया कि हमने पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया था,हमे उम्मीद नहीं थी,पहली ही बार में यह इतना सफल आयोजन साबित होगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के बाद हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है,कि अगली बार इससे भी बेहतर माहौल रायपुर वालों को दे सकें।

जुटी मशहूर हस्तियां

रायपुर आर्ट्, लिट्ररेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल” के दौरान होने वाले पैनल डिस्कशन और वर्कशॉप में शामिल होने वालों में पद्मभूषण और पद्मश्रीतीजन बाई, प्रहलाद टिपानिया, पद्मश्री , चेतन भगत , विजय विक्रम सिंह, सत्य व्यास, सुनील तिवारी, अपूर्व धर बड़गियां, नेहा श्रीवास्तव, श्रद्धा थवाईत तथा छत्तीसगढ़ के साहित्य जगत और फ़िल्म क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम के प्रथम दिन छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

अनुराग बसु ने किया संतोष जैन का किया चरण स्पर्श

छत्तीसगढ़ सरकार के संस्कृति विभाग तथा टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से आयोजित “रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फ़ेस्टिवल” में उस समय कई भावुक पल भी आये। जब प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक अनुराग बासु ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 21 कलाकारों का सम्मान किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ फिल्म अभिनेता निर्माता और निर्देशक संतोष जैन को सम्मानित करते समय अनुराग बसु ने उनके चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया। इस पल को लोगों ने अपनी मोबाइल फोन में कैद कर लिया। इस दौरान संतोष जैन भी बेहद भावुक नजर आए। अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने केवल इतना कहा कि आयोजन के लिए प्रीति उपाध्याय को साधुवाद, अभिभूत हूं, निशब्द हूं।

अनुराग बासु ने इन 21 कलाकारों का किया सम्मान

  1. संतोष जैन2 मनोज वर्मा 3.रॉकी दासवानी 4.अलीम बंसी 5.राजकुमार सोनी 6 सतीश जैन 7 सुनील सोनी8.अलका चंद्राकर 9 कैप्टन नीरज विक्रम 10.आकाश सोनी11 तुलेंद्र पटेल 12.संजय महानंद 13. पुष्पेंद्र सिंह 14.प्रदीप शर्मा 15 उर्वशी साहू 16.उपासना वैष्णव 17. तोरण राजपूत 18. प्रबोध रंजन साहू 19. विष्णु मंडल 20. काजल सोनबेर 21लक्ष्मण चौहान. सम्मान के पूर्व दर्शक उस समय चकित रह गए जब उन्हें पता चला कि अनुराग बासु एक कैप लगाए चुपचाप पीछे बैठ कर 1 घंटे से फिल्मों की स्क्रीनिंग देख रहे हैं।

चेतन भगत को भाया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक,स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना से खुश

रायपुर लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन मशहूर लेखक चेतन भगत के साथ आयोजक प्रीति उपाध्यय और वरिष्ठ पत्रकार संदीप अखिल परिचर्चा में शामिल हुए। परिचर्चा के दौरान चेतन भगत ने साहित्य और सिनेमा पर काफी विस्तार से कई बातें कहीं। इसके अलावा उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि रायपुर पहुंचने पर उन्होंने छत्तीसगढियां ओलंपिक के रंग देखे,जहां बच्चों को पारंपरिक खेलों के प्रति रुझान देखकर बहुत ख़ुशी हुई।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news