Friday, September 20, 2024

भारी बारिश के बीच गरीब का कच्चा मकान भरभरा का गिरा, मकान मालिक बाल बाल बचा

दुर्ग : न्यूज 36 : अंचल में मानसून की लगातार भारी बारिश के कारण भुनेश्वर चौहान ग्राम अंडा वार्ड क्र.06 जिला दुर्ग निवासी का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। जिससे भुनेश्वर चौहान को पैर में मामूली चोट आई है। और अनहोनी घटना से बाल बाल बचे। चौहान ने बताया कि मैं बहुत ही गरीब हूं। मेरे परिवार में दो लड़कियां हैं दोनों की शादी हो गई है और वो अपने ससुराल में रहती है। मैं और मेरी पत्नी रोजी मजदूरी करके अपना पेट पाल रहे है। मै अपना मकान बनाने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दो तीन बार आवेदन दिया। लेकिन अभी तक मुझे इस योजना का लाभ नहीं मिला है। अंततः मेरा घर गिर गया। अतः मैं सरकार से विनती करता हूं कि आवास योजनान्तर्गत मुझे भी लाभ दिया जाये और मुझ गरीब का आशियाना भी बन जाये।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news