सटोरियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही।
सटोरियों से 54930/- रूपये नगदी रकम सहित सट्टा पट्टी बरामद
भिलाई : न्यूज़ 36 : पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री हरीश पाटिल (रापुसे) के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मैं जुआ, सट्टा और नशे पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में थाना पुरानी भिलाई क्षेत्रांतर्गत दिनांक 3अगस्त को प्रधान आरक्षक 03 राजेश साहू ,हमराह आरक्षक 750 महेश बंछोर के साथ भिलाई 03 क्षेत्र में टाउन भ्रमण पर रवाना हुये थे जिन्हें मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, पानी टंकी के पास, दादर रोड, चरोदा में दो व्यक्ति सट्टा पट्टी लिख कर हार जीत का दांव लगा रहे हैं।, पुलिस द्वारा गवाहों को लेकर मौके पर पहुंचकर छापेमारी की कार्यवाही की गई तो मौके पर दो व्यक्ति अंको के सामने हार जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख कर जुआ खेलवा रहे थे। जो पुलिस को देखकर सट्टा लिखाने वाले भाग गये एवं लिखने वाले को मौके पर पकड़ा गया, जिनके कब्जे से अलग -अलग प्रफुल्ल प्रधान उर्फ जापानी, निवासी चरोदा के कब्जे से 06 नग सट्टा पट्टी, नीले स्याही का डाट पेन एवं नगदी रकम 52600रू. एवं विनोद सिंह निवासी चरोदा के कब्जे से 02 नग सट्टा पट्टी, एक नीले स्याही का डाट पेन, नगदी रकम 2330 रू. जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 294/ 2024 एवं अपराध क्रमांक 295/2024 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।