Wednesday, October 16, 2024

अवैध गांजा तस्करी कर रहे नाबालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग: न्यूज 36 : अवैध गांजा की तस्करी कर रहे नाबालिक किशोर को पद्मनाभपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 8 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 64000 आंकी गई है तथा एक मोबाइल को जब्त किया गया है। आरोपी बालक को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। पदमनाभनपुर थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक युवक बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में बैठा हुआ है और उसके पास अवैध रूप से गंजा रखा हुआ है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी नाबालिक को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह गांजा जगदलपुर से लेकर आ रहा है और गांजा की तस्करी करते हुए उसे आगरा ले जा रहा है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अंबर सिंह ,आरक्षक आनंद तिवारी, शरद सिंह, दिव्यराज बोरकर, एस आर देवांगन की अहम भूमिका रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news