भिलाई : जिला चिकित्सालय दुर्ग के नोडल अधिकारी डॉक्टर अनिल शुक्ला ने सुराज हॉस्पिटल नेहरू नगर भिलाई के संचालक को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। डॉक्टर शुक्ला ने बताया है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत अस्पताल में हितग्राही के निशुल्क उपचार की सुविधा है। सुराज हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती मरीज के आयुष्मान कार्ड से ₹30000 काटने के अलावा नगद राशि के रूप में ₹50000 लिया गया । मरीज द्वारा पूरा उपचार आयुष्मान कार्ड से किए जाने का आग्रह किया गया, इस पर अस्पताल संचालक ने मरीज के साथ बदसलूकी करते हुए फाइल फाड़ दी । और उपचार करने से मना कर दिया, मरीज की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नोडल अधिकारी ने अस्पताल संचालक को नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहां है।