Sunday, January 26, 2025

बच्ची के साथ नहीं हुई कोई अप्रिय घटना, जिसने अफवाह फैलाई उस पर होगी कार्यवाही -एसपी

भिलाई : न्यूज 36 : 05 साल की मासूम बच्ची के साथ अनैतिक कार्य यह खबर अगर किसी के मुह से सुन भी ले तो दिल काँप उठता है ऐसे में सोशल मिडिया पर चल रही खबरों से पूरा शहर सिहर उठा था हर कोई इस बात की सच्चाई की तह तक पहुंचना चाहता था। वो पालक जिनकी बेटिया छोटी है, उनकी रातो की नींद उड़ गई अप्रिय घटना की कल्पना से ही जेहन सिहर उठता ऐसे में लगातार खबर को दबाने और स्कूल के नाम को ख़राब ना होने जैसे बातो की जो हवा चली उससे पालको का मन विचलित होना लाजिमी था। पूर्व की कई घटनाओं का जिक्र भी एक बार फिर चर्चो में आने लगा, अप्रिय घटना की कल्पना से ही पालक भयभीत हो गए और ऐसे ही भय के वातावरण में अचानक शहर के प्रतिष्ठित स्कूल का नाम अचानक सामने आ गया जब दिल्ली पब्लिक स्कूल के पालको ने शुक्रवार को स्कूल प्रांगन में एक बड़े समूह के साथ पहुँच गए और इन्साफ के साथ साथ बच्चो की सुरक्षा के मामले पर प्रबंधन से सच्चाई जानना चाहा। पालको की भीड़ की बात सुन जिला पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद हुआ और पालको एवं स्कूल प्रबंधन के बीच ना सिर्फ एक दीवार बन खडा रहा अपितु तथाकथित घटना के विषय में अपनी जाँच की सारी बाते भी रखी, चूँकि मामला एक मासूम बच्ची का था और काफी संवेदनशील था जिस पर पुलिस प्रशासन और स्कूल प्रबंधन का हर कदम काफी महत्तवपूर्ण हो गया था ऐसे समय में जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में शहर एएसपी सुखनंदन सिंह राठौर के द्वारा पालको को बड़े सब्र के साथ समझाना एक बड़ी चुनौती थी। बता दे कि जिला के सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित स्कूल के नाम से पहचान बन चूका दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढने वाले अधिकतम छात्र बड़े बड़े घरानों से , समाज के प्रशासनिक / व्यापारिक / राजनैतिक रसूखदारो से आते है।

ऐसे में स्थिति को सँभालने का दायित्व जिस तरह से सुखनंदन सिंह राठौर (एएसपी दुर्ग शहर )ने निभाई वह भी शहर में चर्चा का विषय बनी रही। वही इस पुरे मामले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई में पत्रवार्ता लेकर कहा बच्ची के साथ किसी भी प्रकार का यौन शोषण नहीं हुआ है। डीपीएस के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की गंभीरता से जांच की है और बच्ची के साथ छेड़छाड़ जैसा कुछ भी नहीं होना पाया है। उन्होंने डीपीएस प्रबंधन व पुलिस पर लगाए जा रहे हैं सभी आरोपी को गलत बताया है।एसपी ने कहा कि बच्ची के साथ किसी भी प्रकार के अश्लील हरकत नहीं की गई है। हर पहलू पर गंभीरता से जांच की गई है। सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा चुका है। वहां पर काम करने वाले कर्मी, टीचर, बच्ची के पेरेंट्स मेडिकल जांच करने वाले डॉक्टर सभी से पूछताछ की गई है और ऐसी कोई घटना नहीं होना पाया गया है। जिस डॉक्टर ने मेडिकल किया उससे भी पूछताछ की गई है। उसने भी बच्ची से किसी भी प्रकार की अश्लील हरकत होने से इनकार किया है। डॉक्टर ने बताया है कि बच्ची को यूरिनल इंफेक्शन था इसलिए प्रिस्क्रिप्शन लिखी गई थी। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन गलत हाथों में चली गई और इसका दुष्प्रचार किया गया। एसपी ने कहा कि जिसने भी यह अफवाह फैलाई है उस पर कार्रवाई की जाएगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news