Thursday, March 28, 2024

NIA’s Big Action : गैंग्स ऑफ गैंगस्टर्स के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन , आतंकियों के साथ है नेक्सस!

NIA’s Big Action ,नई दिल्ली. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(NIA) ने देशभर के गैंगस्टर्स के यहां छापा मारा है। आतंक का पर्याय बने गैंग्स ऑफ गैंगस्टर्स(Gangs of gangsters) में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। NI) ने इनके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेस इंटेलिजेंस(ISI) के अलावा खालिस्तानी आतंकवादियों से सांठगांठ की जानकारियों के बाद यह एक्शन लिया है। NIA ने गैंगस्टरों और उनकी गैंग्स पर कार्रवाई के लिए पूरा डॉजियर तैयार किया है। देश में कई जगह रेड डाली गई है। पिछली कुछ जांच में खासतौर पर पंजाब के गैंगस्टर्स के ISI और खालिस्तानी आतंकियों के साथ गठजोड़ की बात सामने आने के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना जैसे गैंगस्टर्स शामिल
NIA ने दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी UP में यह छापा मारा है। जिन गैंगस्टर्स के गैंग्स पर यह कार्रवाई चल रही है, उनमें नीरज बवाना गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग समेत 10 गैंगस्टर शामिल हैं। बता दें कि NIA ने हाल में इनके खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू की है। ये गैंगस्टर्स  टारगेट किलिंग समेत अन्य गतिविधियों में शामिल हैं। बता दें कि NIA ने हाल में इनके खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू की है। ये गैंगस्टर्स  टारगेट किलिंग समेत अन्य गतिविधियों में शामिल हैं।   NIA’s Big Action

जानकारी के अनुसार, यह छापा देशभर में 60 से अधिक जगहों पर मारा गया है। NIA की यह कार्रवाई गैंगस्टर्स और उनके सहयोगियों पर की गई है। इस छापेमारी में टॉप गैंगस्टर्स शामिल हैं, जो जेल में बैठकर या विदेशों से अपने गैंग ऑपरेट कर रहे हैं। बता दें कि इनके खिलाफ पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। खासकर, उत्तर भारत के इन गैंगस्टर्स के सफाए के लिए पिछले दिनों हरियाणा और पंजाब पुलिस ने एक ज्वाइंट मीटिंग की थी।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्शन में हैं सरकारें
29 मई, 2022 को पंजाब के जाने-माने सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला का सरेआम मर्डर कर दिया गया था। इसके पीछ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था। उसे ही इस टार्गेट किलिंग का मास्टर माइंड बताया गया है। जांच के दौरान पंजाब के गैंगस्टर्स का ISI और खालिस्तानी आतंकियों के साथ संबंध की बात सामने आई थी। NIA’s Big Action

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news